Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा है. इस बैनर को शिवसेना की पार्षद दीपमाला बधे ने लगाया है, जिसमें लिखा है-'तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले,हमारी बादशाही तो खानदानी है.'
पार्टी में कलह के लिए राउत जिम्मेदार
दरअसल आप सोच रहे होंगे कि यह पोस्टर बीजेपी के विरोध में लगाया गया है, जबकि हकीकत ये है कि इस पोस्टर को संजय राउत के विरोध में लगाया गया है. दरअसल पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि एकनाथ शिंदे का पार्टी से मोहभंग होने का कारण संजय राउत का घमंड है. ऐसा लगता हैं कि राउत के खिलाफ गुस्सा पार्टी के निचले तबके के लोगों तक पहुंच गया है और यही गुस्सा बुधवार को पोस्टर पर लिखे इस वाक्य के रूप में संजय राउत के मुंबई स्थित घरे के बाहर दिखा.
विधान परिषद चुनाव के बाद शिंदे ने की बगावत
इस पोस्टर पर दीपमाला बधे ने हस्ताक्षर भी किये हैं. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधान परिषद के चुनाव में कथित क्रॉस वोटिंग के कारण बीजेपी को मिली एक अतिरिक्त सीट के बाद एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. इससे पहले 10 जून को भी बीजेपी राज्यसभा चुनाव में एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब रही थी.
राउत को अहमियत मिलने से नाराज थे शिंदे
इसके बाद शिंदे पार्टी के 40 विधायकों के साथ सूरत चले गए और फिर सूरत से गुवाहाटी. शिंदे इस वक्त बगावत के मूड में हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे को साफ शब्दों में कह दिया है कि या तो वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं या फिर कुर्सी गंवाने के लिए तैयार रहें. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शिंदे कुछ अन्य चीजों के अलावा संजय राउत को पार्टी में दी जा रही ज्यादा अहमियत की वजह से भी नाखुश थे.
यह भी पढ़ें: