Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल शनिवार को एक बजे शिवसेना भवन में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस बैठक में शिवसेना में चल रही उथल पुथल को लेकर चर्चा की जाने की संभावना है.आज शुक्रवार को ही सीएम उद्धव ठाकरे ने जिला प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करके शिवसेना के बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है.
इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बागी विधायकों के पास 24 घंटे का वक्त है अगर वह वापस आते हैं तो ठीक वरना उनसे किसी तरह की कोई बात नहीं होगी. महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है, पहले ये विधायक 24 के करीब थे. हालांकि अब शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास शिवसेना के 40 विधायकों समेत 50 विधायकों का समर्थन है.
एकनाथ शिंदे की तरफ से साफ कहा गया है कि वह बाला साहब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं और वह उनके विचारों पर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ठाकरे पहले कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन से शिवसेना को अलग करें तब आगे की बात होगी. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे सामने आएं मैं खुद इस्तीफा देने को तैयार हूं.
सीएम उद्धव ठाकरे जिला प्रमुखों के साथ बैठक में बागियों पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि वह मर जाएंगे लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ेंगे वह भाग गए. इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने कहा जिन्हें पाला वही लोग धोखा दे रहे हैं. सीएम ठाकरे ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से कहा ऐसा होता रहता है, संगठन मजबूत करें.