Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का दावा- 50 विधायक हमारे साथ, जल्द आ सकते हैं मुंबई
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी होटल के बाहर निकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि 50 विधायक हमारे साथ हैं.
Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी संग्राम अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन यहां पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. अब मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुवाहाटी में होटल से बाहर निकलर मीडिया से बात की, इस दौरान शिंदे ने दावा किया कि हमारे साथ 50 विधायक हैं.
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी विधायक अपनी मर्जी से यहां पर आए हैं. यहां कोई विधायक नहीं दबा है, यहां सब खुश हैं. विधायक हमारे साथ हैं अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे कहा कि हम शिवसेना में हैं, हम शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हम आपको अपनी आगे की कार्रवाई के बारे में बताएंगे.
Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए संजय राउत, बताई ये वजह
गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि हमारे प्रवक्ता दीपक केसरकर आपको पूरी जानकारी देंगे. वह आपको हमारे स्टैंड और भूमिका के बारे में बता रहे हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के बारे में बात कर रहे हैं और हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं. हम शिवसेना में हैं और हम शिवसेना को ही आगे लेकर जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर बहुत जल्द मुबंई आ सकते हैं और माना जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से इस हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)