Maharashtra Political Crisis News: शिवसेना के बागी विधायक 22 जून से मुंबई से करीब 2700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट के शिवसेना के बागी विधायक हिंदू पंचांग को देख गुवाहाटी के होटल को छोड़ेंगे. 29 जून तक बागी विधायक गुवाहाटी का होटल नहीं छोड़ेंगे. दरअसल, शिंदे गुट का फैसला हिन्दू पंचांग के आधार पर हुआ है. पंचांग के अनुसार 29 जून को अमावस्या है. इसलिए ऐसे में अगला कदम उसके बाद ही होगा. हिन्दू धर्म के अनुसार कोई नया, बड़ा या फिर जरूरी काम अमावस्या पर शुरू नहीं करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि शिंदे गुट 30 जून या उसके बाद ही फ्लोर टेस्ट का मांग कर सकता है.
बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक 22 जून से गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार के सामने राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. इसी बीच गुवाहाटी के जिस आलीशान होटल रैडिसन ब्लू में विधायक ठहरे हुए उसने 30 जून तक नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है.
Maharashtra Political Crisis: कौन हैं वो 9 बागी मंत्री जिनसे सीएम उद्धव ठाकरे ने छीना विभाग?
किले में तब्दील हो गया है गुवाहाटी का होटल
जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वह होटल जालुकबाड़ी के समीप गोटानगर इलाके में स्थित है और अब एक किले में तब्दील हो गया है और मीडिया भी वहां तक पहुंच नहीं पा रहा है. वहीं शिवसेना के बागी विधायकों और फ्लोर टेस्ट के सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सबसे बड़ा टेस्ट यही है कि जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और सामने चुनाव के लिए खड़े रहते. इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने संजय राउत को ED द्वारा नोटिस भेजे जाने पर कहा कि ये राजनीति नहीं है, ये अब सर्कस बन गया है.