Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल (Governor) के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद शिवसेना (Shiv Sena) बेचैन हो उठी है. इस बीच संजय राउत (Sanjay Raut) ने सामने आकर कहा है कि हम महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह एक गैरकानूनी गतिविधि है, क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था.
आगे उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए. महाराष्ट्र में अगर आप गैरकानूनी काम करेंगे तो जनता देख रही है. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती देंगे. वहीं संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल का आदर करता हूं. उनके ऊपर भी दबाव हो सकता है लेकिन विशेष सत्र अगर इस तरह से बुलाने की बात होती है तो ये ठीक नहीं है, यह अंसंवैधानिक हैं. बागी विधायकों के मुंबई आने को लेकर राउत ने कहा कि आने दो, कल मुंबई में, पर्यटन गोवा में खत्म होगा, गोवा से मुंबई में आना होगा.
महाराष्ट्र के महाभारत में उतरी बीजेपी
बता दें कि राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कल सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट के लिए इंतजाम करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. वहीं महाराष्ट्र की महाभारत में बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने कल रात राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. इससे पहले फडणवीस ने दिन में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी.