Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के बागी MLAs बोले- शिवसेना से नहीं है कोई शिकायत, बताई नाराजगी की यह वजह
Maharashtra Political Crisis: Shivsena के एक बागी मंत्री ने कहा कि उन्हें पार्टी नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है.महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार है, जिसमें NCP और कांग्रेस भी शामिल हैं.
Maharashtra News: शिवसेना के एक बागी मंत्री ने बुधवार को कहा कि उन्हें पार्टी नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के काम करने के तरीकों से खुश नहीं हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार है, जिसमें NCP और कांग्रेस भी शामिल हैं. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के बागी विधायकों का एक समूह बुधवार को सुबह गुवाहाटी पहुंच गया.
बागी विधायकों में से एक महाराष्ट्र के मंत्री संदीपन भूमरे ने एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘ हमें शिवसेना के नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है. हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष हमारी शिकायतें रखी थीं कि NCP और कांग्रेस के मंत्रियों के साथ काम करना मुश्किल होता जा रहा है. हमारे लिए उनके मंत्रियों से प्रस्तावों और काम संबंधी मंजूरी लेना बहुत मुश्किल हो गया है.’’
भूमरे बोले- जो विभाग मिला मैं उससे संतुष्ट
भूमरे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें जो विभाग दिया गया है, उससे वह संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे जीवन में और क्या चाहिए, लेकिन एक जन प्रतिनिधि के रूप में, मुझे अपने लोगों की शिकायतों को दूर करना होगा. इन दो गठबंधन सहयोगियों के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं.’’
इस बीच, शिवसेना के एक अन्य बागी विधायक संजय शिरष्ठ ने एक टीवी चैनल को बताया कि पार्टी के 35 विधायक गुवाहाटी में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ आज शाम तक कुछ और विधायक हमारे साथ आएंगे. हमें तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.’’ शिरष्ठ ने राज्य के NCP और कांग्रेस के मंत्रियों पर भी निशाना साधा और दावा किया कि उनके ‘‘शत्रुतापूर्ण व्यवहार’’ ने शिवसेना विधायकों को विद्रोह करने के लिए मजबूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: