Maharashtra Political Crisis: कैबिनेट मीटिंग में सीएम उद्धव ठाकरे बोले- 'गलती हो गई हो तो माफी', क्या ये आखिरी बैठक थी?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक में सहयोगियों से कहा कि अगर ढाई साल में गलती हुई हो तो माफी कीजिएगा.

Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई. इस कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी का आभार जताया और कहा कि अगर ढाई साल में गलती हो गई हो तो वे माफी चाहते हैं. सीएम ने कहा कि आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया इसके लिए वो आभारी हैं. उन्होंने सभी कैबिनेट सहयोगियों को धन्यवाद कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर भी प्रतिक्रिया दी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके अपने लोगों ने दगा किया.
इस बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि आज 29 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है. कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं. कांग्रेस नेता सुनील केदार ने इस कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें ये बताया कि आप बहुत अच्छा सहयोग करते हैं और आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रहेगी और मैं भी आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करता रहूंगा.
कैबिनेट बैठक में हुए ये फैसले
महाराष्ट्र सरकार ने अपनी कैबिनेट में औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' रखने की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही उस्मानाबाद शहर का नाम 'धाराशिव' कर दिया गया है. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्वीकृति दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

