Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: बेलगाम का दौरा कर कोल्हापुर जिले के चांदगढ़ पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक 'भूकंप' की आशंका के बावजूद मैं फिर आऊंगा. देवेंद्र फडणवीस के इस बयान से महाराष्ट्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.


'मैं फिर आऊंगा': देवेंद्र फडणवीस का बयान
चांदगढ़ में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं फिर आऊंगा. तुम यह भी जानते हो कि मैं कैसे आता हूं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चांदगढ़ के नित्तूर गांव में यह बयान दिया है. फडणवीस, जो सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर थे, ने नरसिम्हा मंदिर का औचक निरीक्षण किया.


शिवाजीराव पाटिल के काम की सराहना की
चांदगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेता शिवाजीराव पाटिल के अनुरोध पर फडणवीस ने भगवान श्री नरसिम्हा जयंती के अवसर पर चांदगढ़ तालुका के नित्तूर (टी.चंदगढ़) में प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. यह भी घोषणा की गई कि जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी और निट्टूर में नरसिंह मंदिर परिसर के विकास के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने शिवाजीराव पाटिल के काम की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि वह दोबारा चांदगढ़ आएंगे.


एनसीपी का अगला बॉस कौन?
महाराष्ट्र में इस वक्त एनसीपी के अंदर उथल-पुथल मची हुई है. एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी का अगला बॉस कौन होगा किसको लेकर पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है. आज एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार बैठक कर सकते हैं और एनसीपी के अगले अध्यक्ष को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये बात सामने आ रही है शरद पवार को दोबारा से अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP और महाराष्ट्र के लिए शरद पवार के इस्तीफे के क्या हैं मायने, MVA गठबंधन पर पड़ेगा असर?