Maharashtra Political Crisis: बगावत पर एक्शन में उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे समेत सात बागी मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
Maharashtra Political Crisis: राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, हलांकि अभी चिट्ठी नहीं लिखी है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम (Maharashtra Political Crisis) पल पल बदल रहा है. शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही सियासी दांवपेंच भी जमकर आजमाए जा रहे हैं. इस सब के बीच खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है. उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं.
उद्धव सरकार के ये मंत्री फिलहाल शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद है. राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, हलांकि अभी चिट्ठी नहीं लिखी है. इससे पहले डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर चुके है .
शिवसैनिकों का भरोसा जीतना चाहते हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सियासत की बिखरी बाजी को सही करने में जुटे हैं, उधर गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने अपनी बढ़ती ताकत के साथ आगे बढ़ रहे है. शिंदे ने शिवसेनिकों को ट्वीट किया है. शिंदे ने लिखा है, ''प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, महाविकास अघाड़ी के खेल को पहचानो. मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को महाविकास अघाड़ी के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है.''
ट्वीट से साफ है कि कोई बड़ा फैसला लेने से पहले शिंदे खिलाफ में खड़े शिवसैनिकों का भरोसा जीतना चाहते है. शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को शिवसेना ने भले ही गद्दार करार दिया है लेकिन शिंदे गुट खुद को असली शिवसैनिक बता रहा है.
यह भी पढ़ें