Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत ने NCP और कांग्रेस पर कही ये बात, बोले- साथ खड़े रहे शरद पवार
Uddhav Thackeray's resignation: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद संजय राउत ने कांग्रेस और एनसीपी पर ट्वीट किया.
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार रात कहा कि महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे के रूप में एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है, जिन्होंने शालीनता से पद छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे का मार्गदर्शन किया और कांग्रेस, सरकार से साथ रही. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया, "वह 2019 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बाल ठाकरे के बेटे उद्धव को राजी करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भी आभारी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पवार ने अपना मार्गदर्शन दिया. जब उनके (उद्धव ठाकरे) लोग (शिवसेना के बागी विधायक) उनकी पीठ में छुरा घोंप रहे थे, पवार मजबूती से उद्धव के पीछे खड़े रहे.’’उन्होंने कहा ‘‘मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) ने शालीनता से पद छोड़ दिया है. हमने एक समझदार और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया है.’’
संजय राउत बोले- जेल जाने को तैयार
राज्यसभा सांसद ने कहा- वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और जेल जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘धोखेबाजों का अंत कभी अच्छा नहीं होता और इतिहास इसे साबित कर सकता है. अब, यह शिवसेना की भारी जीत की शुरुआत है. हम लाठियों का सामना करेंगे, जेल जाएंगे लेकिन बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को जिंदा रखेंगे.’’
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा सरकार के साथ रहे. उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता आती-जाती है और यहां कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में रहने के लिए नहीं है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि न्याय अवश्य होगा. राउत ने कहा, ‘‘यह अग्निपरीक्षा का समय है. ये दिन जल्द ही बीत जाएंगे.’’
उद्धव ठाकरे जिम्मेदारी से भागने वाले नहीं- संजय राउत
इससे पहले उन्होंने कहा था कि ठाकरे जिम्मेदारी से भागने वाले नहीं हैं और वह अंत तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना फिर से उठेगी और एक शिवसैनिक फिर से मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे हमारे नेता हैं. उन्हें जिस तरह का समर्थन है..वह अंत तक लड़ेंगे.’’
संजय राउत ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जो सत्ता हथियाना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन भविष्य शिवसेना का होगा.
यह भी पढ़ें:
Uddhav Thackeray Resigns: बतौर मुख्यमंत्री अपने आखिरी भाषण में क्या कुछ बोले उद्धव ठाकरे?