Maharashtra Political News: महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल पुथल के बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि पार्टी के एक विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में हैं. शिवसेना नेता ने देर रात ट्वीट कर आरोप लगाया कि विधायक का मुंबई से अपहरण किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया विधायक ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन गुजरात पुलिस और गुंडों ने उनसे मारपीट की.  संजय राउत ने आरोप लगाया कि गुजरात में मुंबई के गुंडे भी हैं. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया- "विधायक नितीन देशमुख सूरत में बीजेपी  कब्जे में हैं. मुंबई से उनका अपहरण किया गया. सोमवार रात उन्होंने खुद को छुड़ाने का प्रयत्न किया. तब उनके साथ गुजरात पुलिस व गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की.  मुंबई के गुंडे भी वहां हैं.  गुजरात की धरती पर हिंसा?"


उधर, गुजरात स्थित सूरत से असम के गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं. बुधवार सुबह सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी चले आए.  गुवाहाटी रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा- शिवसेना के विधायक जो मेरे साथ हैं, उनको बाला साहेब ठाकरे  और आनंद दिघे ने हिंदुत्व सिखाया है, हम उस हिन्दुत्व को आगे लेकर जा रहे हैं. सत्ता के लिए हो या राजनीति के लिए बालासहेब का हिंदुत्व यह ज्वलंत हिंदुत्व है. यही भूमिका हम लेकर चल रहे है. हम सब बाल साहेबठाकरे के कट्टर शिवसैनिक है. उन्होंने कहा कि हमने शिवसेना छोड़ी नहीं , छोड़ेंगे नहीं. बाला साहेब के विचार को आगे ले जाकर समाज़ कार्य और राज कार्य करेंगे. बाला साहेब ने देश को हिंदुत्व का विचार दिया और इसके समझौता नहीं होगा.



शिवसेना नेता का दावा-शिंदे ने ठाकरे से बीजेपी के साथ पुनः गठबंधन करने का किया आग्रह
इसके अलावा, बीजेपी नेता और राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस के घर पर स्टेट बीजेपी नेताओं की मीटिंग हुई जिसमें आशीष शेलार, गिरीश महाजन आदि नेता मौजूद रहे. वहीं शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें.


नेता ने कहा कि ठाकरे ने अपने विश्वस्त मिलिंद नारवेकर और शिंदे के साथी रवींद्र फाटक को बागी नेता से बात करने के लिए सूरत भेजा था. उन्होंने कहा कि सूरत से ठाकरे को एक कॉल की गई थी. गौरतलब है कि शिंदे सोमवार रात से पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ सूरत में हैं.


नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने शिंदे से फोन पर बात भी की जिस दौरान शिंदे ने ठाकरे से कहा कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर लें और कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठबंध तोड़ लें.’’ नेता ने कहा कि इस पर ठाकरे ने क्या जवाब दिया यह ज्ञात नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Eknath Shinde Profile: कभी ठाणे में ऑटो चलाया करते थे एकनाथ शिंदे, जानें- राजनीति की गलियों में कैसे बढ़ते चले गए?


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे की 'बगावत' का किया विरोध, कहा- माफ नहीं किया जाएगा