Aaditya Thackeray on Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चला सियासी बवाल एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद थम गया है. इसी बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का एक बयान सामने आया है, मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि बागी विधायक आंख नहीं मिला पा रहे हैं. आदित्य ने कहा कि वह बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट) जो आज आए थे, हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे. आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा, फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे. आदित्य ठाकरे का यह बयान विधानसभा के विशेष सत्र का पहले दिन के बाद आया है, जहां पर विधानसभा स्पीकर का चुनाव हुआ.


इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को शिंदे खेमे के बागी विधायकों की कड़ी सुरक्षा पर सवाल उठाया. आदित्य ने कहा कि यहां तक कि आतंकवादी अजमल कसाब, जो 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता था उसके पास भी ऐसी सुरक्षा नहीं थी. आपको किस बात का डर है? कि आपके कुछ विधायक भाग जाएं, इतना डर क्यों.


Aarey Metro Shed Row: आरे मेट्रो शेड विवाद में उतरे राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, कही ये बात


बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर 


बता दें कि रविवार को स्पीकर चुनाव और सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए बागी विधायक शनिवार शाम गोवा से मुंबई पहुंचे. वे विधान भवन के पास ही एक लग्जरी होटल में ठहरे थे. इसके बाद चुनाव से पहले विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचे. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में कोलाबा से बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सदन के स्पीकर बने  हैं. कुल 288 सीटों वाले विधानसभा में फिलहाल कुल 287 सदस्य हैं. बीजेपी के नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले हैं.


Maharashtra Speaker Election: बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर, समर्थन में मिले 164 वोट