Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. मराठा आरक्षण के मुद्दे के कारण छत्रपति संभाजीनगर और मराठवाड़ा में नए राजनीतिक समीकरण उभर रहे हैं. इसी संदर्भ में मंगलवार रात को छत्रपति संभाजीनगर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के घर पर कई प्रमुख नेता एकत्रित हुए.
इम्तियाज जलील से मिले कई नेता
ABP माझा के अनुसार, अब्दुल सत्तार, राजू शेट्टी और बाबाजानी दुर्रानी ने इम्तियाज जलील से मुलाकात की. अब्दुल सत्तार जो अब तक जलील से मिलने से बचते रहे थे उनकी इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को जन्म दिया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि सत्तार और जलील के बीच क्या चर्चा हुई, लेकिन फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.
एक अन्य दिलचस्प मुलाकात एनसीपी के शरद पवार गुट में शामिल हुए बाबाजानी दुर्रानी और जलील के बीच हुई. ये मुलाकात एक बंद कमरे में हुई. उनकी बातचीत का उद्देश्य अभी भी साफ नहीं है.
राजू शेट्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसान संगठनों के साथ 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने हाल ही में मनोज जारांगे पाटिल से मुलाकात की और इसके बाद इम्तियाज जलील से मिले. यह मुलाकात भी चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस पर विचार कर रहे हैं कि इसके पीछे कौन से राजनीतिक समीकरण हो सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन मुलाकातों से छत्रपति संभाजीनगर या मराठवाड़ा में राजनीतिक समीकरण बदलेंगे या नहीं.
बता दें, महाराष्ट्र में कुछ दिनों से मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमा रहा है. कल मराठा प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बहार इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा था.
ये भी पढ़ें: 'चित्रा वाघ ने बदनाम करने...', शरद पवार गुट की नेता का बीजेपी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या है मामला?