Maharashtra Politics: एनसीपी में फूट की अटकलों के बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को आश्वासन दिया है कि एनसीपी (NCP) बीजेपी (BJP) के साथ हाथ नहीं मिलाएगी, भले ही कुछ कुछ नेता पार्टी को अलविदा कह दें. शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित साप्ताहिक कॉलम रोक ठोक में राउत ने लिखा, "मंगलवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात हुई.
क्या शरद पवार की एनसीपी में हो जाएगी दरार?
पवार ने कहा कि कोई भी पार्टी नहीं छोड़ना चाहता लेकिन उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है." राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं. शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों का मानना है कि बीजेपी के साथ जानेवाले सियासी खुदकुशी करेंगे. शरद पवार के उठाए गए एक मुद्दे का जिक्र करते हुए राउत ने कहा, "एनसीपी प्रमुख ने कहा, बीजेपी के डर से पार्टी को अलविदा कहनेवाले को मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी में शामिल होने पर आपकी फाइलें अलमारी में चली जाएंगी. लेकिन ये ईड-सीबीआई फाइलें कभी बंद नहीं हो सकतीं."
अटकलों के बीच बोले शिवसेना नेता संजय राउत
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, संजय राउत का कहना है कि बीजेपी सीजन 2 पर काम कर रही है. सीजन 1 में शिवसेना को विभाजित कर दिया गया और अब सीजन 2 में एनसीपी को तोड़ने की तैयारी है. राउत ने कहा, "कुछ पार्टियों का मानना है कि पार्टी को तोड़ना लोकतंत्र है. हम रोजाना देख रहे हैं कि कैसे भारत के लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. कल तक मतदाताओं को खरीदा जाता था लेकिन अब विधायकों और सांसदों को खरीदा जा रहा है."