Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों खूब चर्चाओं में है. शिवसेना के 2 गुटों में बंटने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक के बाद एक परेशानी खड़ी हो रही है. 24 घंटे के अंदर उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर दूसरी FIR दर्ज की गई है. एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता सचिन मुलुक की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है. वही इससे पहले कपूरबावडी थाने में पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखा था पत्र
दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था. पत्र में संजय राउत ने लिखा था कि उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से जान का खतरा है. संजय राउत ने पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें मारने के लिए राजा ठाकुर नाम के अपराधी को लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने सुपारी दी है. पत्र में यह भी कहा गया था कि उनके पास इस बारे में पुख्ता जानकारी है, एक जिम्मेदार नागरिक होने के रूप में उन्हें सूचित किया जा रहा है. वहीं सांसद संजय राउत ने इस पत्र की कॉपी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे पुलिस को भी भेजी थी.
24 घंटे में दर्ज हुई 2 FIR
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे पर हत्या की साजिश का आरोप लगाने के बाद संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया. वही राउत के आरोपों के बाद अब अपराध शाखा द्वारा इसकी जांच की जा रही है. बीते बुधवार को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम नासिक भी पहुंची थी जहां उन्होंने संजय राउत से आरोपों को लेकर बातचीत की. वही पुलिस जान के खतरे से संबंधी आरोप के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: Shiv Sena New Office: अब 'आनंद आश्रम' से चलेगा शिवसेना का धनुष-बाण, ठाणे में खुला शिंदे गुट का नया ऑफिस