Ajit Pawar Vs Sharad Pawar: अजित पवार गुट की एनसीपी को आज बड़ा झटका लगा है. पिंपरी चिंचवाड़ से अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कई नेता और पार्षद शरद पवार के पुणे स्थित आवास पर उनकी पार्टी में शामिल हुए. एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के प्रमुख अजित गव्हाने भी यहां पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल हैं. एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कल पार्टी छोड़ दी थी.


कल दिया था एनसीपी से इस्तीफा
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में कल एनसीपी से चार शीर्ष नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए ये बड़ा झटका है. क्योंकि कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव भी होना है.






क्या बोले अजीत गव्हाने?
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के प्रमुख अजीत गव्हाने ने कहा, "मैंने कल इस्तीफा दे दिया, आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद हम अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे.


उन्होंने आगे कहा, आज हम पवार साहब (शरद पवार) का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. हम मिलकर कोई फैसला लेंगे. मेरे साथ राहुल भोसले, यश साने और पंकज भालेकर ने भी इस्तीफा दिया है. अगर आप पिंपरी चिंचवाड़ शहर को देखें तो इसका विकास बहुत अच्छे से हुआ था और इसमें अजित पवार का बहुत बड़ा योगदान था. लेकिन 2017 से बीजेपी ने पीसीएमसी (पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम) पर कब्जा करना शुरू कर दिया और तब से विकास गलत तरीके से हो रहा है. अगर आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो जिस तरह का विकास हुआ है, उससे पता चलता है कि यहां गलत चीजें हुई हैं. भ्रष्टाचार भी हुआ है. इसके लिए मौजूदा विधायक जिम्मेदार हैं."


ये भी पढ़ें: महिलाओं के बाद पुरुषों के लिए योजना लेकर आई सरकार, 6-10 हजार रुपए तक का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे