Mumbai News: स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को लेकर महाराष्ट्र में पहले ही सियासी हलचल है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता ने शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) द्वारा औरंगजेब (Aurangzeb) से पांच माफी मांगने की बात कहकर नया विवाद शुरू कर दिया है. शिवसेना ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि क्या बीजेपी अपने प्रवक्ता के इस बयान से सहमत है कि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से माफी मांगी थी? राउत ने राज्यपाल पर भी निशाना साधा है.
एक न्यूज चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से पांच बार माफी मांगी थी. तो वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि शिवाजी महाराज बीते युग के नायक हैं. राज्यपाल के बयान पर विपक्षी दलों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई.
सीएम शिंदे से मांगा जवाब
शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंची है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी विवादित बयान दिया है. राउत ने यह सवाल पूछा है कि क्या बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान से सहमत है कि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से माफी मांगी थी? छत्रपति शिवाजी महाराज ने कब माफी मांगी? राउत ने मांग की, कि मुख्यमंत्री को इसकी घोषणा करनी चाहिए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी के सहयोगी हैं.
शिंदे ने समूह पर हमला किया
संजय राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के अपमान का मुख्यमंत्री और मंत्री के अलावा 40 विधायक विरोध नहीं कर सके. संजय राउत ने यह भी कहा कि चूंकि बीजेपी ने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया है, इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों को इसके विरोध में तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए था. आधिकारिक तौर पर बीजेपी और राज्यपाल ने यहां अपमान किया है. राज्यपाल को हटाने की मांग आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र सरकार से की जानी चाहिए.