BJP Aashirwad Yatra: बीजेपी मुंबई में कल से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेगी. मुंबई के सभी 6 लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा की जाएगी. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया कि यात्रा 3 चरणों में पूरी की जाएगी. 5 मार्च के दिन 2 लोकसभा सीट, 9 तारीख को 2 लोकसभा सीट और 11 तारीख को 2 लोकसभा सीटों पर आशीर्वाद यात्रा शुरू की जाएगी. इस दौरान शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन किया जाएगा.
दिल्ली में हुए शराब घोटाले पर
शेलार ने कहा कि जिस वक्त दिल्ली में शराब घोटाला किया जा रहा था उस वक्त महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सरकार थी. उस समय उद्धव ठाकरे ने विदेशी दारू पर 50 परसेंट टैक्स माफ किया था. जनरल शॉप में वाइन बेचने के लिए इजाजत देना, ये सब फैसले उसी वक्त लिए गए जिस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी शराब घोटाला कर रही थी. संभव है कि सीबीआई की जांच महा विकास आघाडी सरकार तक भी आ जाए.
अगर वह खुद इस बात को आकर लोगों के सामने स्वीकार करती है तो महाराष्ट्र की जनता उनका आभारी रहेगी. त्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक को दिखाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जाणता राजा महानाट्य 14 से 19 मार्च तक शिवाजी पार्क में दिखाई जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य 14 मार्च से 19 मार्च तक मुंबईकरों को दिखाई जाएगी. शाम 6.54 बजे नाटक का प्रसारण शुरू होगा. मुंबईकरो के लिए मुफ्त होगा.
संदीप देशपांडे पर हुए हमले पर बोले
संदीप देशपांडे पर हमले की निंदा करते है..जो लोग इसमे पकड़े गए है और एक पार्टी (UBT) से संबंध निकल रहा है, इससे अब लग रहा है कि मुम्बई या महाराष्ट्र में गलत बातों के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों पर हमला होगा, ऐसा लगता है. मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले मुझे धमकी दी गई थी कही वे आरोपी इसमें भी तो शामिल नही हैं?
आशीष शेलार ने ये भी कहा
राहुल गांधी के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे बयान बचना चाहिए. यह राजनीतिक बयान है. इसको ज़्यादा गंभीरता से नही लेना चाहिए. संजय राउत की ओर से अपशब्द इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि कोई इंसान तब गाली-गलौच या हाथापाई का इस्तेमाल करता है जब वो अपनी बातों से किसी को संतुष्ट नही कर पाता है.
तब इस तरह से बात करता है, संजय राउत यही कर रहे है..वो बौखला गए हैं. कस्बा विधानसभा उपचुनाव नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि कस्बा में जीत के बाद संजय राउत जो कह रहे है कि महाराष्ट्र अभी बाकी है, वो दिन में सपने देख रहे तो देखने दो, सपने देखने मे कोई GST नही लगता है.
ये भी पढ़ें :-Maharashtra Politics: मनसे नेता पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा, इन पर लगा आरोप