महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से आम आदमी पार्टी करेगी गठबंधन? पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया ये जवाब
Maharashtra News: Delhi के सीएम Arvind Kejriwal के संयोजन वाली Aam Aadmi Party ने कहा है कि वह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव लड़ेगी. इससे पहले AAP नेता ने Uddhav Thackeray से मुलाकात की.
![महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से आम आदमी पार्टी करेगी गठबंधन? पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया ये जवाब Maharashtra politics cm arvind kejriwal meets uddhav thackeray ahead of bmc elections महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से आम आदमी पार्टी करेगी गठबंधन? पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/cb3b8625ffd6721828172f61e1d51f281677287575241369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से यहां बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. केजरीवाल जब ‘मातोश्री’ गये तो उस समय उनके साथ उनकी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, (Bhagwant Mann) राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) भी थे.
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ठाकरे भविष्य के सभी चुनाव जीतेंगे. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'चुनावों की घोषणा होने पर AAP को पता चल जाएगा.'
महत्वपूर्ण मानी जा रही है दोनों नेताओं के बीच ये बैठक
इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि निर्वाचन आयोग ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाले गुट को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिन्ह आवंटित किया था.पिछले साल जून में शिंदे के विद्रोह ने शिवसेना को विभाजित कर दिया था और ठाकरे की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिरा दिया था. शिंदे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मदद से मुख्यमंत्री बने थे.
AAP ने कहा है कि वह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव लड़ेगी, जो पिछले साल की शुरुआत से लंबित हैं. अविभाजित शिवसेना ने कई वर्षों तक देश की सबसे अमीर महानगरपालिका का नेतृत्व किया है, जबकि AAP ने हाल में दिल्ली नगर निगम पर नियंत्रण प्राप्त किया है. ठाकरे और केजरीवाल दोनों ही भाजपा के कटु आलोचक हैं.
दीगर है कि दिल्ली में लगातार दूसरी बार मिली जीत और पंजाब में पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही गुजरात में कुछ सीटों पर चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय फलक की ओर बढ़ रही है.बीते साल एमसीडी चुनाव में भी AAP ने बीजेपी का किला ढहा दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)