Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मनसे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिंदे और फडणवीस का शामिल होना मुंबई में निकाय चुनावों (BMC Elections 2022) से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ का संकेत है. इस अवसर पर तीनों नेताओं ने मंच पर खड़े होकर एक साथ बटन दबाया और शिवाजी पार्क पर लगाए गए खास झालर की लाइट जलाकर रोशनी की. 


राज ठाकरे ने किया स्वागत
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackerey) ने 'दीपोत्सव' समारोह (Deepotsav Program) में दोनों नेताओं का स्वागत किया. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान दिवाली और अन्य त्योहार नहीं मनाए जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘हमने (इस साल) गणपति, नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया. यह दिवाली की अच्छी शुरुआत है.’’


मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. शिवसेना (Shivsena) के एकनाथ शिंदे खेमे के साथ मिलकर बीजेपी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerey) के नेतृत्व वाली शिवसेना को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की सत्ता से हटाना चाहती है.


नगर निगम चुनाव की घोषणा जल्द होने की उम्मीद


मनसे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिंदे और फडणवीस का शामिल होना मुंबई में निकाय चुनावों से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ का संकेत है. बता दें कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मनसे प्रमुख राज ठाकरे से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इसी के साथ मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra: 'गीता में जिहाद' वाले बयान पर बोले विहिप नेता, कहा- समाज में भ्रम पैदा करना है मकसद