Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत तेज होती जा रही है. इस बीच पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने छुआछूत का जिक्र करते हुए वीर सावरकर के काम की सराहना की.
सुशील कुमार शिंदे ने कहा, "मैंने हमेशा वीर सावरकर द्वारा अस्पृश्यता को खत्म करने के लिए किए गए काम का सम्मान किया है. उन्होंने पतीतपावन मंदिर बनते समय शेड्यूल कास्ट के शख्स से फाउंडेशन करवाया. सावरकर का यही सिद्धांत है कि यही छुआछूत खत्म करने का रास्ता है. वे (बीजेपी) इस पर प्रकाश नहीं डालते हैं. इसकी कभी कोई चर्चा नहीं होती है."
दरअसल, कांग्रेस हमेशा से वीर सावरकर को लेकर बीजेपी को घेरती आई है. साथ ही कांग्रेस की तरफ से वीर सावरकर को लेकर कई तरह के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता की वीर सावरकर की सराहना करना बड़ी बात मानी जा रही है.
लाल चौक पर दिए बयान की भी हो रही चर्चा
वहीं इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे का कश्मीर के लाल चौक जाने को लेकर दिया बयान भी चर्चाओं में बना हुआ है. उन्होंने एक किताब के विमोचन के दौरान कहा, जब मैं होम मिनिस्टर था तो मुझे विजय धर (शिक्षाविद) ने सलाह दी गई कि तुम इधर उधर मत घूमों, बल्कि श्रीनगर में लाल चौक पर जाओ लोगों से मिलो. इससे मुझे बहुत लोकप्रियता मिली. लोगों को लगा कि ये ऐसा गृहमंत्री है जो बिना डर के जाता है. लेकिन मेरी %$&# (मैं डरता था) वो किसको बताऊं."
ये भी पढ़ें