(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: गुवाहाटी पहुंचने पर एकनाथ शिंदे का दावा- मेरे साथ 40 विधायकों का समर्थन
Shivsena के बागी नेता Eknath Shinde ने दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. पार्टी के खिलाफ जाने के बाद शिंदे ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बात की.
Maharashtra News: शिवसेना (Shivsena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)ने बुधावार को दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. पार्टी के खिलाफ जाने के बाद पहली बार शिंदे ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बात की. शिंदे शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ सोमवार देर रात मुंबई से निकले थे और वहां से गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में ठहरे थे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से बातचीत करने के बाद उन्होंने गुवाहाटी जाने का फैसला किया.
गुवाहाटी हवाई अड्डे के बाहर शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यहां 40 विधायक मेरे साथ हैं. इनके अलावा 10 और विधायक जल्द मेरे साथ आएंगे. मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. हम उस शिवसेना को बनाए रहने के इच्छुक हैं जिसे दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने बनाया था.’’
विधानसभा में शिवसेना के अभी 56 विधायक
मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया था. विधानसभा में शिवसेना के अभी 56 विधायक हैं.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के 40 बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे और एक लग्ज़री होटल में ठहरे हैं. इनमें शिवसेना के 33 और सात निर्दलीय विधायक हैं. दूसरी ओर गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर रिसीव करने पहुंचे बीजेपी विधायक सुशांत बोरगोहेन ने कहा कि यहां इन्हें (सूरत से गुवाहाटी आए विधायक) लेने आया हूं. मैं व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से इन्हें यहां लेने आया हूं. मैंने गिनती नहीं की हुई है कि कितने विधायक यहां आए हुए हैं. मु्झे उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: