Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र के बागी मंत्री के समर्थक और शिवसेना कार्यकर्ता हुए आमने -सामने, झड़प टली
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के असंतुष्ट मंत्री राजेंद्र पाटिल-यड्रावकर और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता सोमवार को कोल्हापुर जिले में एक दूसरे के आमने-सामने आ गए.
Maharashtra News: गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में डेरा डाले महाराष्ट्र के असंतुष्ट मंत्री राजेंद्र पाटिल-यड्रावकर और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता सोमवार को कोल्हापुर जिले में एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने दोनों समूहों को एक दूसरे से अलग रखने की कोशिश की ताकि किसी तरह की झड़प नहीं हो. कोल्हापुर के शिरोल से निर्दलीय विधायक यड्रावकर के समर्थक जयसिंहपुर कस्बे में उनका समर्थन करने के लिए आए थे. शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भी उस स्थान के पास विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की.
कोल्हापुर के एसपी ने ये बताया
कोल्हापुर के एसपी शैलेश बलकवडे ने बताया कि यड्रावकर के समर्थक उनके कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे शिवसेना के कार्यकर्ताओं को करीब 200 मीटर दूर रोक दिया. बलकवडे ने कहा, 'भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पुलिस ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि दोनों पक्षों के बीच झड़प न हो.'
बागियों के खिलाफ शिवसेना करेगी कर्रवाई
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि पार्टी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित विधायकों को नोटिस जारी किया है. सावंत ने कहा, 'महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है, कई विधायक दलबदल कर असम चले गए हैं. हमने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक 16 विधायकों को नोटिस दिया जा चुका है.'
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने बागियों के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई, 16 विधायकों को भेजा नोटिस