Shiv Sena Row: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दिया है. राहुल नार्वेकर लंदन दौरे पर गए हुए थे. वह अब लंदन की यात्रा से वापस आ चुके हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान नार्वेकर 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला कब लेंगे? इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला कब होगा?
रिपोर्टर ने राहुल नार्वेकर से पूछा, 16 विधायकों की अयोग्यता पर कब होगा फैसला? यह सवाल पूछे जाने पर राहुल नार्वेकर ने कहा, 'जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, हमें उचित समय के भीतर फैसला लेना है.' वह वाजिब अवधि कितने दिनों की होगी, मैं आज आपको नहीं बता सकता. क्योंकि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक समय उचित समय होगा.


नार्वेकर ने कहा, “16 विधायकों की अयोग्यता के संबंध में जो भी याचिकाएं दायर की गई हैं. हम इस पर जल्द से जल्द फैसला लेने की कोशिश करेंगे. यह एक बड़ी प्रक्रिया है. इसमें सबसे पहले किसकी राजनीतिक पार्टी है? इसे तय करने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने पूरी जांच के बाद ही यह फैसला लेने का निर्देश दिया है. इसलिए, हम संविधान के सभी प्रावधानों पर विचार करने के बाद सही निर्णय लेंगे.”


ठाकरे समूह के बयानों पर बोले नार्वेकर
ठाकरे समूह के नेताओं की मांग के बारे में पूछे जाने पर कि विधानसभा अध्यक्ष 15 दिनों के भीतर निर्णय लेते हैं, राहुल नार्वेकर ने कहा, "मैं विधानसभा हॉल के बाहर की गई टिप्पणियों पर टिप्पणी नहीं करता. मुझे इस तरह की टिप्पणी करने की जरूरत भी नहीं है. तो किसी ने 15 दिन, किसी ने 20 दिन और किसी ने दो महीने के भीतर फैसला मांगा है. लेकिन मैं उस पर ध्यान नहीं देता.


मैं कानून के प्रावधानों के अनुसार निर्णय लूंगा. मैं किसी को खुश करने के लिए फैसले नहीं लूंगा. यदि प्रक्रिया 15 दिन में पूरी होती है तो 15 दिन में निर्णय लिया जाएगा और यदि प्रक्रिया पूरी करने में देरी होती है तो निर्णय में देरी होगी. मैं किसी के आरोपों के डर से फैसले नहीं लेता.


ये भी पढ़ें: Haj Yatra 2023: NCP नेता अजित पवार ने सीएम शिंदे की लिखा पत्र, हज यात्रियों के लिए की ये मांग, क्या मिलेगी राहत?