Maharashtra: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम का पद नहीं मिलने से नाराज हैं. सूत्रों ने ये बड़ा दावा किया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान ने पहले ही ये तय किया हुआ था की एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे और बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री होंगे. हालांकि, राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने जब शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया तो उन्होंने कहा कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे. इसके कुछ देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आग्रह किया कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए.
डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हुए फडणवीस
जेपी नड्डा के अनुरोध के बाद अमित शाह का ट्वीट सामने आया. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, "भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कहने पर श्री देवेंद्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है. इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं."
Maharashtra Politics: सत्ता गंवा चुके उद्धव ठाकरे के सामने अब क्या-क्या चुनौतियां हैं?
सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले जब देवेंद्र फडणवीस अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली आए थे तभी उन्हें ये बता दिया गया था लेकिन उस समय वो कुछ बोल नहीं पाए थे. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र प्रभारी ससीटी रवि ने भी केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का हवाला देते हुए आज बहुत समझाया था. यही नहीं फडणवीस से दिल्ली से एक बड़े नेता ने आज फोन पर बात भी की थी. जब वो अपनी जिद पर अड़े रहे तो मजबूरन बीजेपी अध्यक्ष को सामने आना पड़ा.
Maharashtra CM Chief Minister: एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाने के पीछे की 10 बड़ी वजह