Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में कोई 'सुपर सीएम' नहीं, हमारे पास एक ही...
Maharashtra Political News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में कोई ‘‘सुपर सीएम’’नहीं है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में कोई ‘सुपर सीएम’ नहीं है. कुछ विपक्षी नेताओं ने दावा किया था कि भले शिंदे मुख्यमंत्री हो, लेकिन फडणवीस हैं, जो सरकार चला रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार में सुपर सीएम का कोई विचार नहीं है. हमारे पास एक ही मुख्यमंत्री है, जो एकनाथ शिंदे हैं. हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं. उन्हें अब विपक्ष में रहने की आदत डाल लेनी चाहिए.’’
राज ठाकरे से मिले फडणवीस
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच बीजेपी नीत सरकार में फडणवीस मुख्यमंत्री थे. मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना के बागी नेता शिंदे का नाम बीजेपी द्वारा आगे किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री पद स्वीकार किया. फडणवीस ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दिन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे से हुई मुलाकात का अर्थ निकालने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में, हमारे पास राजनीतिक शिष्टाचार की संस्कृति है. वह (राज ठाकरे) बीमार थे और मैं उनसे मिलने गया. इसमें राजनीति कहां है?’’
उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘राज्यपाल द्वारा बहुमत साबित करने के लिए कहने के बाद मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक बुलाई गई. बैठक ही गैरकानूनी थी और उसमें औरंगाबाद, उस्मानाबाद शहरों और नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलने का फैसला किया गया. हम इन फैसलों की पुष्टि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में करेंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है.’’