(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: जयंत पाटिल की ईडी जांच पर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, छगन भुजबल बोले- '...डर पैदा मत करो'
Maharashtra Politics: छगन भुजबल ने कहा, "हम पूरे देश में देख रहे हैं कि कैसे भारत सरकार के जांच तंत्र का उपयोग किया जा रहा है. यह पहली बार मुझ पर प्रयोग किया गया था.
Jayant Patil ED Probe: एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से ईडी ने आईएल और एफएस द्वारा करोड़ों रुपये की हेराफेरी और संदिग्ध ऋणों के वितरण के संबंध में पूछताछ की. वे इस पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर भी पहुंचे थे. इस बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले छगन भुजबल?
छगन भुजबल ने कहा, "हम पूरे देश में देख रहे हैं कि कैसे भारत सरकार के जांच तंत्र का उपयोग किया जा रहा है. यह पहली बार मुझ पर प्रयोग किया गया था. छगन भुजबल ने कहा कि इससे पहले ईडी का मामला क्या है, यह कोई नहीं जानता था. उन्होंने आगे कहा, 'समय-समय पर ईडी का इस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है कि देश भर में दबाव के लिए ही मन मानेगा. उस दिन सुप्रीम कोर्ट से भी कहा गया था कि डर पैदा मत करो. पैनिक माहौल न बनाएं.
लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना ही हमारे हाथ में है. हमारे द्वारा कोई गलत कदम नहीं उठाया गया है. वे कितनी बार पूछताछ करें, कुछ भी नहीं निकलता है."
छगन भुजबल ने पूछा, “उन्होंने (बीजेपी) कहा है कि उनका वाशिंग पाउडर गुजरात से आता है. ऐसे में अगर वे उनके पास जाते हैं, तो उन्हें उस मशीन में डाल दिया जाता है, फिर उन्हें उस पाउडर से साफ किया जाता है."
जयंत पाटिल की ईडी जांच
जयंत पाटिल राज्य के पूर्व गृह और पूर्व वित्त मंत्री हैं. वे एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं . वह सात बार विधायक चुने जा चुके हैं. ईडी ने पाटिल को शुक्रवार सुबह बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था. लेकिन उन्होंने इस समन को लेकर ईडी को पत्र लिखकर समय मांगा था. इसके मुताबिक ईडी ने जयंत पाटिल को एक हफ्ते का वक्त दिया है . ईडी ने पाटिल को दूसरा समन जारी कर 22 मई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था.
कार्यकर्ता में गुस्सा
एनसीपी कार्यकर्ता ने एनसीपी क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर ईडी और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. जयंत पाटिल के नाम से नारे लग रहे हैं और मुंबई में जयंत पाटिल के घर के बाहर बैनर भी लगे हैं. इस बीच, किसी भी संभावित स्थिति से बचने के लिए एनसीपी कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट वापस लेने के RBI के फैसले पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कह दिया?