Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा प्लेयर माने जाने वाले शरद पवार की पार्टी एनसीपी एसपी विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में सिर्फ 6 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. रूझानों से यह संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र की सियासत में चाचा पर भतीजा भारी पड़ गया है. बीते साल एनसीपी में दोफाड़ होने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है जब चाचा भतीजा आमने सामने है. ताजा रुझानों में महायुति 198, एमवीए 74 और अन्य 8 पर आगे हैं. अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 33 सीटों पर आगे हैं. 


अगर रुझान नतीजों में बदले तो महाराष्ट्र की सियासत में शरद पवार की यह सबसे बड़ी हार होगी. और परिवार और पार्टी के बीच की लड़ाई शायद यहीं खत्म हो जाए. इसके अलावा एनसीपी को लेकर अजित और शरद के दावों पर भी संभवतः लगाम लग जाए.


Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ी जीत की ओर BJP नीत महायुति, रुझानों में 200 का आंकड़ा पार