Maharashtra Politics Live: बीजेपी के दफ्तर में होने वाले जश्न कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे देवेंद्र फडणवीस, सीधे 5 बजे की बैठक में करेंगे शिरकत

Maharashtra Politics News Live: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल के बाद बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए देवेंद्र फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली.

ABP Live Last Updated: 01 Jul 2022 02:32 PM
मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो- उद्धव ठाकरे

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें.

यह मुख्यमंत्री शिवसेना के नहीं हैं- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि,जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर(उस समय) आपके साथ थी. यह मुख्यमंत्री(एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं. पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता. 

बीजेपी के दफ्तर पर होने वाले जश्न के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे फडणवीस

बीजेपी के दफ्तर पर 2 बजे होने वाले जश्न के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे देवेंद्र फडणवीस. वे सीधे 5 बजे की बैठक में शामिल होंगे.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला

शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला किया गया है. याचिका में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ने बगावत की और अपने साथ बगावती विधायकों को लेकर सरकार गिरा दी और इसका उन्हें इनाम भी मिला कि विपक्षी पार्टी बीजेपी ने उनको समर्थन देकर मुख्यमंत्री बना दिया. जिस तरह से एकनाथ शिंदे और बागी गुट ने सरकार गिराने का काम किया है वह सीधे तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि है और इस लिहाज़ से उनको पार्टी से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. याचिका में कहा गया है कि बगावत करने का इससे बेहतर पुरस्कार एकनाथ शिंदे को नहीं मिल सकता था.याचिका में इस पूरी राजनीतिक उठापटक का जिम्मेदार और मास्टरमाइंड देवेंद्र फडणवीस को बताया गया है .याचिका में कहा गया है कि जो इस पूरी राजनीतिक उठापटक का मास्टरमाइंड था उसको महज़ उपमुख्यमंत्री का पद मिला जबकि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री का पद दे दिया गया.

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत पहुंचे ED के दफ्तर

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में ED कार्यालय पहुंचे हैं. वहीं संजय राउत ने कहा कि, ED एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है. मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं. मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया है. 

विधान सभा सत्र की तारीख़ में हुआ बदलाव

विधान सभा सत्र की तारीख़ में बदलाव हो गया है. अब 3 और 4 तारीख़ को सत्र होगा. वहीं विधान सभा अध्यक्ष पद के फ़ॉर्म भरने का कल आख़री दिन है .3 तारीख़ को  विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 4 तारीख़ को बहुमत परीक्षण होगा.

शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं।

शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी

महाराष्ट्र में पिछली उद्धव सरकार के शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट विधायकों की अयोग्यता पर फैसला न दे तब तक विधान सभा में नई सरकार के बहुमत परीक्षण पर रोक लगाई जाय.प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले सोमवार को दिए आदेश की दुहाई दी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई तक यथा स्थिति बहाल रखने को कहा था लेकिन वहां नई सरकार ने शपथ भी ले ली है. सुबह 10.30 पर जल्द सुनवाई की मांग की जाएगी.


 


 

हम नई सरकार को परेशान नहीं करेंगे- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए.

महाराष्ट्र भाजपा विधायक आज शाम करेंगे बैठक-सूत्र

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र भाजपा विधायक कल होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा करने के लिए आज शाम बैठक करेंगे. बैठक में उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.

फडणवीस शाम 5 बजे बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे

फडणवीस शाम 5 बजे बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान विधानसभा सत्र और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. 

हमारे लिए टूट-फूट की बात पुरानी- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, हमारे लिए टूट-फूट की बात पुरानी हो गई है. महाराष्ट्र में अब एक नई सरकार आई है. जो गुट बना था उसके साथ भाजपा ने संधि की और गुट के नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. देश में ऐसी घटनाएं कई बार होती है, ये नई बात नहीं है... नई सरकार को हम शुभकामनाएं देते हैं.

एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं इसलिए ईडी के पास जाऊंगा- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि, हां, मैं आज ईडी जा रहा हूं. सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है. केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं. इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा.

'मैं एकनाथ शिंदे को शिवसैनिक नहीं मानता'- संजय राउत

संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'मैं एकनाथ शिंदे को शिवसैनिक नहीं मानता.' उनका शिवसेना को तोड़ने का प्लान था. 

शिंदे सरकार की पहली कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर करने की तैयारी के निर्देश दिए. गौरतलब है कि उद्धव सरकार ने इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था.

बैकग्राउंड

Maharashtra Politics News Live: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री  पद की शपथ ग्रहण की है. सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना व भाजपा के मंत्री भी शपथ लेंगे.


एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि न केवल विधानसभा में उनके साथी विधायक, बल्कि पूरा राज्य इस बात से खुश है कि ‘‘बालासाहेब ठाकरे का शिवसैनिक मुख्यमंत्री बना है.’’ शिंदे ने उन पर विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं का शुक्रिया भी अदा किया. मुंबई में शपथ लेने के बाद शिंदे आधी रात को ही गोवा लौट आए और वहां उनका इंतजार कर रहे अपने साथी विधायकों से मिले. वह केवल शपथ ग्रहण करने के लिए ही बृहस्पतिवार दोपहर को मुंबई गए थे.


राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने कल महाराष्ट्र विधान सभा (Maharashtra Assembly) का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें शिंदे सरकार (Shine Government) को बहुमत साबित करना है. बागी गुट पिछले दस दिनों से लगातार ये दावे कर रहा है कि उसके पास बहुमत है, लेकिन फ्लोर टेस्ट अब तक नहीं हो पाया. इसलिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नई सरकार को कल बहुमत साबित करने को कहा है. जिसकी तैयारी एकनाथ शिंदे ने पहले से कर रखी है. 


बता दें कि, बीते दिन यानि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. गवर्नर से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राजभवन में संयुक्त प्रेस वार्ता की.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.