Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी बैठक आज, इस तारीख को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra में BJP सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. सुबह 11 बजे Devendra Fadnavis के घर कोर ग्रुप की मीटिंग होगी.
Maharashtra Politics: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की कुर्सी जा चुकी है., कल तक उद्धव महाराष्ट्र के सीएम थे लेकिन अब वो कार्यवाहक सीएम बन गए हैं. ऐसे में अब बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)के घर कोर ग्रुप की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी सीटी रवि बैठक में मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी. माना जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
होटल ताज में बुधवार देर रात विधायकों के साथ बैठक के बाद जब फडणवीस बाहर निकले तो चेहरे पर मुस्कान थी और दिल में खुशी की लहर दौड़ रही थी. हालांकि खबर है कि मंगलवार को जब फडणवीस दिल्ली आए थे तभी सरकार गठन की पूरी रणनीति बना ली गई थी. लेकिन जब उद्धव ने पूरा मैदान खाली कर दिया है तो फडणवीस का रास्ता अब और आसान हो गया.
चंद्रकांत पाटिल ने कही ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत के समय संयम बरतना चाहिए.
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के अलान के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न शुरू हो गया. बीजेपी के कई दिग्गज नेता देवेंद्र फ़णवीस के घर इकट्ठे हुए और जीत की बधाई दी. इन नेताओं में से कई ने कहा कि फडणवीस जल्द ही राज्य की कमान संभालेंगे. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘‘आखिरकार सच्चाई की जीत हुई.’’
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘‘फडणवीस हमेशा कहते थे कि वह सदन में लौटेंगे. अब, समय आ गया है. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे.’’ महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस को मिठाई खिलाई. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार और गिरीश महाजन भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: उद्धव के इस्तीफे के बाद लोगों को याद आयी 'फडणवीस की शपथ', अब वीडियो हो रहा वायरल