Maharashtra Politics: मंत्री चंद्रकांत पाटिल का दावा- शिंदे गुट का एक भी MLA नाखुश नहीं, रोज नए फैसले ले रही सरकार
Maharashtra Politics: मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "भारी बारिश के कारण पुणे जिले को नुकसान हुआ है. मैं जिला अधिकारी से बात करूंगा और उनसे नुकसान का आकलन करने के लिए कहूंगा."
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने शनिवार को दावा किया कि शिंदे गुट का एक भी विधायक नाखुश नहीं है और प्रदेश सरकार लोगों के हित में फैसले ले रही है. मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)-देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं और कोई भी विधायक नाखुश नहीं है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''पहले दिन से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar), जयंत पाटिल (Jayant Patil) और कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने दावा किया था कि यह सरकार जल्द गिर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के फायदे के लिए हर रोज नए फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुणे शहर में हुई भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई थी और इसकी जांच की जाएगी. चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "भारी बारिश के कारण पुणे जिले को नुकसान हुआ है. मैं जिला अधिकारी से बात करूंगा और उनसे नुकसान का आकलन करने के लिए कहूंगा."
ये भी पढ़ें- Maharashtra Crime: ऑटो ड्राइवर ने की छात्रा के साथ छेड़खानी, कुछ दूर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया
जानिए यौन शोषण के बढ़ते मामलों पर क्या बोले चंद्रकांत पाटिल?
वहीं पुणे में बढ़ते यौन शोषण के मामलों के बारे में पूछे जाने पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''संरक्षक या प्रभारी मंत्री के रूप में मैं जिले से संबंधित हर एक विषय की समीक्षा करूंगा. मैं विभिन्न विषयों पर नौ समीक्षा बैठकें आयोजित करूंगा. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाऊंगा.'' उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के उपायों के साथ-साथ कुछ जन जागरूकता कार्यक्रमों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि चंद्रकांत पाटिल पुणे के प्रभारी मंत्री भी हैं. वे सावित्रीबाई फुले, पुणे विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित 'मुक्त संवाद' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.