Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र का पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सुरक्षा कम करने पर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "यह सब राजनीति से प्रभावित है, चाहे वह ईडी (ED) की छापेमारी हो या सुरक्षा में कमी. लेकिन उन्हें अपने कर्मों का फल मिलेगा. वे (BJP) अधिकतम क्या कर सकते हैं, वे हमें गोली मार सकते हैं या हमें जेल में डाल सकते हैं."
संजय राउत का महाराष्ट्र सरकार पर हमला
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) अक्सर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत के निशाने पर रहते हैं. बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीती में उथल-पुथल है. एक तरफ जहां सीएम शिंदे ने BMC में हुई धोखाधड़ी को लेकर जांच के लिए SIT का गठन किया है तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव गुट ने इसके खिलाफ विरोध मार्च निकालने का ऐलान कर दिया है. इसका नेतृत्व खुद उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे करेंगे.
संजय राउत ने UN से की ये अपील
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में 'गद्दार' को लेकर माहौल गर्म रहा. इसे लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों द्वारा पिछले साल 20 जून को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ ‘‘छोड़ने’’ के कारण इस तिथि को ‘‘विश्व गद्दार दिवस’’ घोषित किया जाए. राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में कहा कि पिछले साल 20 जून को शिवसेना के 40 विधायकों का एक समूह बीजेपी द्वारा ‘‘उकसाए’’ जाने के बाद अपने दल से अलग हो गया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: क्या है 12 हजार करोड़ BMC धोखाधड़ी का मामला, जिसके लिए CM शिंदे ने जांच के लिए गठित की है SIT?