(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'...इसलिए उन्हें जेल में रहने पड़ा', अनिल देशमुख का नाम ले नाना पटोले ने किया बड़ा दावा
Maharashtra News: नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश से हालात हैं. सड़कें खराब हैं. किसान परेशान हैं. बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं कर रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई होता जा रहा है. नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार का दौरा जारी है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अनिल देशमुख का जिक्र कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा.
एनसीपी शरदचंद्र पवार नेता अनिल देशमुख के दावों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "जब अनिल देशमुख जेल से बाहर आए तो उन्होंने साफ कहा कि उन पर दबाव था, मुझे, उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर आरोप लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए उन्हें जेल में रहना पड़ा. यह जेल से आने के तुरंत बाद अनिल देशमुख का बयान है."
#WATCH | Mumbai: On NCP-SCP leader Anil Deshmukh's claims, Maharashtra Congress President Nana Patole says, "When Anil Deshmukh came out of jail he clearly said that there was pressure on him, I was asked to put allegations on Uddhav Thackeray and Sharad Pawar, but I didn't do so… pic.twitter.com/4B6ODNkFkY
— ANI (@ANI) July 29, 2024
नाना पटोले ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि उनके पास ऑडियो वीडियो है. मैं कहता हूं कि अगर उनके दावों में वास्तविकता है तो सच्चाई सबके सामने रखें और अगर अनिल देशमुख गुनहगार हैं तो उन पर कार्रवाई करें, लेकिन ये विपक्ष को डराने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब इनका समय पूरा हो गया है और इसीलिए ये सत्ता का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने का काम कर रहे हैं. सच जानना जनता का अधिकार है और ये सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनता के सामने हकीकत रखे.
नाना पटोले ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में बारिश से बहुत बुरे हालात हैं. सड़कें खराब हैं. किसान परेशान हैं. बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं. जगह-जगह बारिश से बुरी हालत है लेकिन ये सरकार इस बारे में कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें
क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगी नवनीत राणा? शायराना अंदाज में कहा- 'कई बादल छाने से सूरज का...'