Nawab Malik: नवाब मलिक ने अजित पवार को दिया झटका? बताया किस गुट का करेंगे समर्थन, कहा- मैं NCP...
Maharashtra Politics: नवाब मलिक जबसे जेल से बाहर आये हैं तबसे ये चर्चा है कि वो अजित पवार या शरद पवार गुट किसके साथ जाएंगे. मलिक ने इस मामले में अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.
NCP Nawab Malik: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने वित्तीय हेराफेरी के मामले में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. नवाब मलिक पिछले 18 महीने से ईडी की हिरासत में थे. इस बीच बार-बार अर्जी देने के बावजूद मलिक को जमानत नहीं मिल रही थी. शुक्रवार (11 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नवाब मलिक को उनकी सेहत के चलते दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार (14 अगस्त) को नवाब मलिक को जेल से रिहा कर दिया गया.
किस गुट में जाएंगे नवाब मलिक
जेल से रिहा होने के बाद नवाब मलिक NCP के किस गुट में शामिल होंगे? इसको लेकर कई लोगों में उत्सुकता थी. शरद पवार और अजित पवार गुट के कुछ अहम नेताओं ने उनसे मुलाकात की. तो नवाब मलिक किस गुट में जाएंगे? इसको लेकर बहस हो रही थी. लेकिन जेल से रिहाई के दूसरे दिन ही नवाब मलिक ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
नवाब मलिक ने कही ये बात
लोकसत्ता ने TOI के हवाले से बताया है कि नवाब मलिक ने कहा, “मैं किसी भी गुट में शामिल नहीं होऊंगा. मैं मूल एनसीपी के साथ रहूंगा." एनसीपी नेता नवाब मलिक के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि वह अजित पवार के गुट में शामिल नहीं होंगे. पिछले 18 महीनों के दौरान, मैं और मेरा परिवार काफी मानसिक पीड़ा से गुजरा है. मलिक ने यह भी कहा कि किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुझे काफी परेशानी हुई. नवाब मलिक ने कहा, "फिलहाल, स्वास्थ्य का ख्याल रखना मेरे लिए प्राथमिकता है. मैं शहर के सबसे अच्छे डॉक्टर से इलाज कराऊंगा. मुझे उम्मीद है कि अगले महीने के भीतर मेरी स्थिति सामान्य हो जाएगी".