Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रदेश की सभी पार्टियां सियासी गणित बैठाने को लेकर मंथन करने में जुटी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) मंगलवार (13 फरवरी) को अहम बैठक करने जा रहे हैं. ये बैठक अजीत पवार के सरकारी निवास स्थान देवगिरी बंगले पर मंगलवार शाम को होगी.


इस बैठक में अजीत पवार राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए उम्मीदवार के नाम फाइनल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा के लिए छगन भुजबल और समीर भुजबल और पार्थ पवार का नाम सबसे आगे है.


27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव


दरअसल, महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. अजीत पवार मंगलवार को बैठक में अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम तय कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा चुनाव से पहले इसी महीने फरवरी के पहले हफ्ते में अजित पवार गुट को असली एनसीपी का अधिकार प्राप्त हो गया था. चुनाव आयोग ने अजित पवार के चाचा शरद पवार को एक तरह से झटका देते हुए उनके भतीजे के गुट को ही असली एनसीपी करार दिया था. हालांकि शरद पवार ने इसे चुनौती देने की बात कही है.


महाराष्ट्र में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?


महाराष्ट्र में संख्याबल के आधार पर अगर बात की जाए तो बीजेपी-3, शिवसेना एकनाथ शिंदे-1, एनसीपी अजीत पवार-1 राज्यसभा की सीट जीत सकते हैं. बीजेपी पर अगर एक और सीट पर लड़ने का मन बनाती है तो क्रॉस वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. क्योंकि अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. ऐसी स्थिति में अशोक चव्हाण के समर्थक कांग्रेस विधायक क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी को जीता सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Baba Siddique: NCP नेता बाबा सिद्दीकी का कांग्रेस पर हमला, किया ये बड़ा दावा, अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर भी बोले