Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल, बीजेपी के साथ जा सकते हैं अजित पवार, NCP सांसद का खुलासा
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है. खबर आ रही है कि अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है. खबर आ रही है कि अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि अजित पवार के साथ 11 से 12 विधायक हैं. अजित पवार को लेकर ले कयास लगाए का रहे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति मर बड़ा उलटफेर हो सकता है. महाराष्ट्र में फिलहाल एकनाथ शिंदे की सरकार है. अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी बड़ा दावा किया है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगले दो हफ्ते में दो बड़े सियासी विस्फोट होंगे.
शरद पवार का बयान
इस बीच प्रमुख शरद पवार का बयान भी बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा, चर्चा सिर्फ मीडिया के मन में है.. हमारे मन में नहीं है. NCP के सभी विधायक पार्टी को मजबूत कैसे करें इसका विचार कर रहें है. अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई है
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
सुप्रिया सुले के इस दावे के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आने की भविष्यवाणी की जा रही है. जब सुप्रिया सुले से पूछा गया कि अजित पवार कहां हैं? तब सुप्रिया सुले ने कहा कि आप उनके पीछे जाएं आपको पता चल जाएगा कि वे कहां हैं. कई समस्याएं हैं, राज्य में काम नहीं होता है, इसलिए अजित पवार ने कुछ कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा है कि किसी कार्यक्रम को रद्द करने से कुछ नहीं होता.
#BREAKING | महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल
— ABP News (@ABPNews) April 18, 2023
- NCP सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा दावा- '2 हफ्ते में 2 बडे सियासी धमाके'@romanaisarkhan https://t.co/smwhXUROiK#Maharashtra #NCP #SupriyaSule #AjitPawar #BJP pic.twitter.com/kMLxYB0ZBe
कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि पंद्रह दिनों में राज्य में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा. इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि एक नहीं बल्कि दो राजनीतिक भूचाल आएंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में.
कहां से शुरू हुई बात
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अडानी मामले में कांग्रेस द्वारा की गई जेपीसी की मांग का विरोध किया था. अजित पवार ने भी मोदी के काम की सराहना की थी. अजित पवार भी कह चुके हैं कि उन्हें ईवीएम पर भी भरोसा है. हारने वाली पार्टी ईवीएम को दोष देती है. लेकिन अजित पवार ने यह भी कहा कि यह मान लिया जाए कि यह जनमत है. वह पिछले कुछ महीनों से देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करने से भी बचते रहे हैं. इन सबके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shiv sena: उद्धव ठाकरे को झटका! आदित्य के करीबी एकनाथ शिंदे गुट से हुए शामिल, पार्टी नेता पर लगाए ये आरोप