Palghar Shisena MP & MLA Joins CM Shinde Camp: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना से बगावत के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल पालघर जिले में उद्धव गुट की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. पालघर जिले में शिवसेना के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हुए. शिंदे के समूह में अधिकांश जिला पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा, जिलाध्यक्ष राजेश शाह, जीप समूह के नेता प्रकाश निकम, जिले के कुछ नगर पंचायतों के पार्षद, पंचायत समिति के अध्यक्ष, सदस्य और प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में पालघर से अधिकतर नगरसेवक, जिला प्रमुख और नेता शामिल थे.


सीएम शिंदे ने किया ये एलान


बता दें कि पिछले महीने 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि अगर उनके साथ शामिल होने वाला एक भी विधायक अगला विधानसभा चुनाव हार जाता है तो वह राजनीति छोड़ देंगे. सीएम ने अपने एक समर्थक विधायक अब्दुल सत्तार की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि ये सभी 50 विधायक चुनाव जीतेंगे.. अगर इनमें से कोई भी हारता है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 2371 नए केस, मुंबई का ये है अपडेट


कहा जीतेंगे इतनी सीटें


उन्होंने दोहराया कि अगले राज्य चुनावों में, उनकी शिवसेना और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को संयुक्त रूप से 200 सीटें मिलेंगी - या वह राजनीति छोड़ देंगे. तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले एमवीए के पतन के कारण हाल के नाटकीय विद्रोह का जिक्र करते हुए, शिंदे ने स्वीकार किया कि वह इसके संभावित परिणामों से चिंतित थे. "जब यह सब हो रहा था, शुरू में कुछ 30 विधायक थे, फिर 50 विधायक .. वे सभी मुझे प्रोत्साहित और समर्थन कर रहे थे. लेकिन मैं चिंतित था, मैंने सोचा कि उनका क्या होगा क्योंकि वे उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक करियर मेरे साथ दांव पर लगा दिया था."


Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से की मुलाकात, इस वजह से खास है यह मीटिंग