Maharashtra Politics: 'शायद मुझमें पर्याप्त योग्यता नहीं', कैबिनेट में जगह न मिलने पर बोलीं पंकजा मुंडे
Maharashtra News: महाराष्ट्र के हालिया कैबिनेट विस्तार में जगह न मिलने पर पंकजा मुंडे में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शायद उनमें इसके लिए ‘‘पर्याप्त योग्यता’’ नहीं है.
Pankaja Munde On Cabinet Expansion: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के हालिया विस्तार के दौरान उन्हें कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने पर गुरुवार को कहा कि शायद उनमें इसके लिए ‘‘पर्याप्त योग्यता’’ नहीं है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विस्तार के तहत पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के नौ मंत्रियों और उनके भाजपा सहयोगियों के नौ नेताओं ने शपथ ग्रहण की थी.
इस मंत्रिमंडल विस्तार में किसी महिला को स्थान नहीं दिए जाने के कारण शिंदे की आलोचना हो रही है. इस बारे में पूछे जाने पर पंकजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ शामिल किए जाने के लिए मुझमें शायद पर्याप्त योग्यता नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुसार जो योग्य होगा, उसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इस पर मेरा कोई रुख नहीं है. मैं अपने सम्मान को बनाए रखते हुए राजनीति करने की कोशिश करती हूं.’’
सीएम-डिप्टी सीएम समेत सभी 20 मंत्री करोड़पति
बता दें कि शिंदे कैबिनेट करीब 40 दिनों बाद बीते 9 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें 18 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इस विस्तार के बाद जहां एक ओर कैबिनेट में फिलहाल किसी महिला मंत्री के न होने से सरकार की आलोचना हो रही है, वहीं मंत्रियो से जुड़े कई तथ्य भी सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की 18 सदस्यीय 'मिनी-कैबिनेट' में दोनों को लेकर कुल 20 'करोड़पति' मंत्रियों में से 75 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, कुल 15 मंत्रियों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जिसमें शिंदे समूह शिवसेना के सात और बीजेपी के आठ मंत्री शामिल हैं.
Maharashtra Crime: मुंबई में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, छुड़ाई गईं 17 महिलाएं, नौ दलाल गिरफ्तार
शिंदे कैबिनेट में मंगल प्रभात लोढ़ा सबसे अमीर मंत्री
20 करोड़पतियों में से बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा 441.65 करोड़ रुपये की संपत्ति और 283.36 करोड़ रुपये की देनदारियों के साथ मंत्रियों में सबसे अमीर हैं. सबसे गरीब मंत्रियों में बीजेपी के संदीपनराव ए. भुमरे हैं, जिनके पास 2.92 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिन मंत्रियों के चुनावी हलफनामों का एडीआर द्वारा विश्लेषण किया गया, उनकी औसत संपत्ति 47 करोड़ रुपये है, जिसमें बीजेपी की 58 करोड़ रुपये और शिंदे ग्रुप की 36 करोड़ रुपये की औसत संपत्ति शामिल हैं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, मुंबई का ये है हाल