(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: BJP से नाराज चल रहीं पंकज मुंडे के NCP नेता से मुलाकात के क्या हैं मायने, अमित शाह निकाल पाएंगे हल?
Pankaja Munde: BJP नेता पंकज मुंडे अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहीं हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं बीजेपी की हूं, बीजेपी पार्टी मेरी थोड़ी है.' अब खबर है कि वो जल्द ही अमित शाह से मुलाकात करेंगी.
Maharashtra Politics: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे अपनी ही पार्टी से खुश नहीं हैं उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही अपनी सभी शिकायतों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगी. उन्होंने बीड के परली में गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि पर सभा में यह घोषणा की. इससे पहले दिन में उन्होंने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, मेरे नेता अमित शाह हैं. मैंने उनका समय मांगा है. मैं जल्द ही अपनी सारी शिकायतों के साथ उनसे मिलूंगी. मैं उससे पूछूंगी कि मुझे क्या करना चाहिए.
पंकजा मुंडे ने क्या कहा?
अपना स्टैंड साफ करते हुए मुंडे ने कहा, 'मैं राजनीति में केवल लोगों के लिए हूं न कि अपने परिवार के लिए. लोगों से मेरा मतलब उन लोगों से नहीं है जो मेरे आसपास हैं या मुझसे रोज मिलते हैं. लोगों से मेरा मतलब आखिरी आदमी से है जो मुझे उम्मीद से देखता है. हो सकता है मैं उसे देख न पाऊं, लेकिन मैं देखती हूं कि उसका कल्याण कहां है. मैं उस व्यक्ति के लिए एक स्टैंड लूंगी और मैं अपने स्टैंड पर अडिग रहूंगी, भले ही वह उन लोगों से अलग हो, जिनके साथ मैं काम कर रही हूं. यह मुझे अपने पिता से विरासत में मिला है.'
गोपीनाथ मुंडे के पक्ष को समझाते हुए उन्होंने कहा, “गोपीनाथ मुंडे हमेशा दलितों की भलाई के लिए खड़े रहे. उन्होंने ही मराठ कोटे की मांग का समर्थन किया था. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी कोटे में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
एकनाथ खडसे से मुलाकात पर क्या बोलीं
इस बीच, उनके चचेरे भाई और एनसीपी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे ने कहा था कि उन्हें अपनी बात कहने में संयम बरतनी चाहिए. एनसीपी के एक अन्य नेता और पूर्व बीजेपी मंत्री एकनाथ खडसे ने भी उनसे मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस मुलाकात पर मुंडे ने कहा, “वह मेरे पिता के मित्र के रूप में यहां आये थे. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.