महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक हलचल, बीमार पड़े अजित पवार, कैबिनेट मीटिंग में नहीं हुए शामिल
अब मामला गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है. इस बाबत सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस दोनों नेता शाह को महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के बारे में बता रहे हैं.
![महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक हलचल, बीमार पड़े अजित पवार, कैबिनेट मीटिंग में नहीं हुए शामिल Maharashtra Politics Political turmoil again in Maharashtra, Ajit Pawar fell ill, did not attend the cabinet meeting महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक हलचल, बीमार पड़े अजित पवार, कैबिनेट मीटिंग में नहीं हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/a2e49db9834d12e7342b7322bb7ee8881688550972774614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार नाराज हैं. बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से राज्य कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. राज्य में कैबिनेट के लंबित विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर के पद सहित अन्य कई मुद्दों पर अजित पवार नाराज बताए जा रहे हैं.
अब ये मामला गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गया है. इस बाबत सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस दोनों नेता शाह को महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात, अजित पवार के रवैये और उनकी मांग के बारे में बता रहे हैं. तीनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले संभावित कैबिनेट विस्तार और विधायकों की अयोग्यता के मसले पर भी चर्चा हो सकती है.
पूरे घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दिन में अचानक अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए और अभी ये दोनों नेता दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं.
Sanjay Singh पर ED के छापे के बाद भड़की शिवसेना, कहा- मोदी सरकार अहंकार में डूबी
शिवसेना ने की टिप्पणी
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल एनसीपी ( अजित पवार गुट ) के नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उनके साथ दिल्ली नहीं आने पर उनकी नाराजगी की चर्चा और तेज हो गई है.
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार में नाराजगी की चर्चा को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राजनितिक रूप से बीमारू राज्य बन गया है पहले ऐसा नहीं था बीजेपी महाराष्ट्र को राजनितिक रूप से बीमारू राज्य बनाना चाहती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)