Maharashtra News: सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल है. राहुल गांधी सावरकर पर अपने बयान को लेकर विरोधियों के साथ-साथ अपनों के निशाने पर आ गए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल के बयान से MVA में फूट की बात कह डाली वहीं उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के इस बयान से किनारा कर लिया. मामले ने इतना तुल पकड़ा है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संजय राउत से फोन पर बातचीत की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन नहीं करती है. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तो यहां तक कहा डाला है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नहीं विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद है. 


क्या कहा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर के खिलाफ जो टिप्पणी राहुल गांधी ने की है तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि ब्रिटिश शासन के दौरान ये आम बात थी. यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे. भारतीय जनता पार्टी (BJP)के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना की. फडणवीस ने कहा कि उन्हें गांधी-नेहरू परिवार को छोड़कर राष्ट्रीय नायकों को अपमानित करने का शौक है.


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया किनारा


वहीं स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम वीर सावरकर के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से सहमत नहीं हैं. हमारे मन में सावरकर के लिए सम्मान है. उद्धव ठाकरे ने स्मृति दिवस पर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के बाद ये बातें कहीं थीं. 


उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हम राहुल गांधी के बयान से सहमत नहीं हैं. मैं बहुत स्पष्ट और दृढ़ता से कह रहा हूं कि हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के लिए बहुत प्यार, अत्यंत सम्मान और विश्वास है. कोई कुछ भी कहे, यह मिटाया नहीं जा सकता. जिसका स्वतंत्रता आंदोलन से गहरा नाता है.  उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.  


महाविकास अघाड़ी में पड़ सकती है फूट


वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान से शिवसेना सहमत नहीं है. शिवसेना सावरकर के बारे में गलत बयान को बर्दाश्त नहीं करेगी. राउत ने यह भी कहा कि इस यात्रा में वीर सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है. संजय राउत ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने से न केवल शिवसेना हैरान है, बल्कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं. राउत ने बड़ा बयान दिया है कि इससे महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है.


दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार को महाराष्ट्र के अकोला जिले में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. साथ ही डर की वजह से उन्हें माफीनामा लिखकर दिया था. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सावरकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रतीक हैं.