Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे का दावा- हमारे साथ शिवसेना के 40 विधायकों समेत 52 MLA
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें शिवसेना के 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
Eknath Shinde Updates: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा रहा, वहीं शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. असम के गुवाहाटी के होटल में शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच शिवसेना के बागी नेता और विधायक एकनाथ शिंदे का एक बयान सामने आया है. शिंदे ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि 40 शिवसेना के सहित उन्हें 52 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि शिंदे को समर्थन करने वाले शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या लगभग 50 को भी पार कर सकती है.
इसी दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक भी बुलाई है. शिंदे के साथ जा रहे बागी विधायकों या शिंदे खेमे की सीएम उद्धव ठाकरे से एक ही मांग है कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ दे क्योंकि इस गठबंधन की सरकार में एनसीपी और कांग्रेस को ही फायदा हुआ, शिव सैनिकों का कुछ लाभ नहीं है. जानकारी के अनुसार शिदें के पास इस समय शिवसेना के 40, प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के 2 और 9 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे समर्थक विधायकों की संख्या पहुंची 50 के करीब, CM ठाकरे ने बुलाई 'आपात' बैठक
बता दें कि इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिंदे सामने आकर इस्तीफा मांगे वह इस्तीफा देने को तैयार हैं. हालांकि एक शिवसैनिक ही सीएम बने तो उन्हें बहुत खुशी होगी. इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं, हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे. अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे. हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं, इन्होंने गलत कदम उठाया है. हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है.