Sanjay Raut Attack on BJP: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) आमने-सामने हैं. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर बीजेपी पर पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा है कि, महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की पार्टी बीजेपी की खास दोस्त रही है. उनकी पार्टी के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई थी. उनकी पार्टी हमेशा पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक रही है इसके बावजूद बीजेपी ने उनके साथ सरकार बनाई. वो जो बोल रही हैं उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. 


शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल 
संजय राउत के बयान को राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा जिसमें फडणवीस ने शिवसेना पर हिंदुत्व को लेकर सवाल किए थे. फडणवीस ने कहा था कि अब भगवा की जिम्मेदारी सिर्फ बीजेपी पर है. हम देख रहे हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि शिवसेना का हिंदुत्व पहले जैसा नहीं रहा. शिवसेना का हिंदुत्व अब कुटिल हिंदुत्व हो गया है, वो हमें हिंदुत्व ना सिखाएं.  




शिवसेना हिंदूवादी पार्टी है 
हाल ही में संजय राउत ने ये भी कहा था कि, शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी है, आज भी है और कल भी रहेगी. राजनीतिक विचारधारा का सवाल  बीजेपी से पूछना चाहिए जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई तब इनकी राजनीतिक विचारधारा कहां गई? शिवसेना का हिंदुत्व अंगार और मशाल की तरह है, बाकी सब भंगार है. हिंदुत्व के मुद्दे पर हम ना तो भटके हैं, ना ही इसे छोड़ेंगे. लेकिन, जो लोग हमें जनाब सेना कह रहे हैं, उन्हें हमारे इतिहास और उनके पिछले कार्यों को देखना चाहिए, उन्हें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी ने आतंकियों से हाथ मिलाया था. हम महाराष्ट्र में लोगों को बताएंगे कि असली जनाब सेना कौन है.


...तब तक अनसुलझा रहेगा कश्मीर मुद्दा 
बता दें कि, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत का अपना आह्वान दोहराते हुए शनिवार को कहा था कि जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी. महबूबा मुफ्ती ने लोगों से अगले विधानसभा चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के घटकों को वोट करने का आह्वान किया, जिससे बीजेपी के सत्ता हासिल करने के प्रयास को विफल किया जा सके. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में गर्मी मचा रही कोहराम, कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जानें, क्या है आपके यहां का हाल


Maharashtra: पुणे में आया था स्कूली छात्रा संग यौन शोषण का मामला, अब शिक्षा मंत्री ने लिया ये बड़ा फैसला