महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, अजित पवार गुट के नेता से मिले जयंत पाटील, बंद कमरे में क्या हुई बात?
Jayant Patil Meet Babajani Durrani: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य का सियासी पारा बढ़ गया है. शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटील ने अजित गुट के नेता से मुलाकात की है.
Jayant Patil News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं, और इसके चलते राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त करने के बाद, शरद पवार की पार्टी एनसीपी अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में, वे एनसीपी के विधायक बाबाजानी दुर्रानी से मिलने उनके घर पहुंचे.
बाबाजानी दुर्रानी से मिले जयंत पाटील
विधान परिषद के सदस्य और अजित पवार की पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबाजानी दुर्रानी के पाथरी स्थित आवास पर जयंत पाटील की मुलाकात से अटकलें तेज हो गई हैं कि बाबाजानी दुर्रानी शरद पवार के गुट में शामिल हो सकते हैं. बाबाजानी दुर्रानी वर्तमान में अजित पवार गुट के परभणी जिला अध्यक्ष हैं और उनका विधान परिषद का कार्यकाल कुछ दिनों में समाप्त हो रहा है. जयंत पाटील के साथ उनकी यह मुलाकात बंद कमरे में हुई.
बंद कमरे में क्या हुई बात?
हाल ही में, अजित पवार गुट के जुन्नार विधायक अतुल बेनके ने शरद पवार से मुलाकात की थी. अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि क्या अतुल बेनके अजित पवार का साथ छोड़कर शरद पवार की एनसीपी में शामिल होंगे. अतुल बेनके ने शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा, "राजनीति में कुछ भी हो सकता है. यहां तक कि शरद पवार और अजित पवार भी एक साथ आ सकते हैं."
शरद पवार और अजित पवार गुट के नेता
एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि अजित पवार खेमे के कुछ विधायक जयंत पाटील के संपर्क में हैं. दूसरी ओर, अजित पवार गुट के नेताओं का कहना है कि शरद पवार गुट के नेता उनके संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: राज ठाकरे के ऐलान पर शरद पवार गुट ने कहा, 'वह क्या करेंगे उनके परिवार को भी...'