Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर चल रहा है. पिछले दो सालों में पहले शिवसेना टूटी और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी.  हालांकि राज्य में सियासी भूचाल का सिलसिला अभी थमा नहीं है, बल्कि शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने एक और बड़े सियासी भूचाल की आशंका जताई है. बुलढाणा के शिंदे समूह के सांसद प्रतापराव जाधव ने दावा किया है कि आने वाले वक्त में कांग्रेस में भी टूट होगी और उनके विधायक, सरकार के साथ आएंगे. 


बुलढाणा जिले के शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव के दावे के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा समूह इस बात से नाराज है कि विपक्ष का नेता चुनते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दरकिनार कर दिया गया. ये ग्रुप जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगा और कांग्रेस के कई नेता महागठबंधन में शामिल होंगे. 


Maharashtra Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर पलटने से 5 कारों का एक्सीडेंट, 2 लोगों की मौत, चार घायल


'कांग्रेस में भी बना गुट'
बुलढाणा में शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने कहा, ''कांग्रेस में भी एक बड़ा समूह बन गया है. विपक्ष का नेता चुनते समय वडेट्टीवार जैसे कनिष्ठ नेता को चुनने से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता नाराज हैं. इनका नाम बताने की जरूरत नहीं है. इनके बारे में आप सभी जानते हैं. साथ ही ये सभी समूह सही और बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हैं."


शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने दावा किया जिस तरह से शिवसेना का एक बड़ा समूह महागठबंधन में शामिल हुआ. उसके बाद एनसीपी का एक बड़ा समूह भी महागठबंधन में शामिल हुआ. अब कांग्रेस का एक बड़ा समूह भी महागठबंधन में शामिल होने की राह पर है. कांग्रेस के कई नेता इसमें शामिल हैं. हमारे वरिष्ठ नेताओं से संपर्क हैं. कांग्रेस नेता, विधायक, सांसद  निश्चित रूप से महागठबंधन में भाग लेंगे. अब मुझे सटीक संख्या नहीं पता है. लेकिन बड़ी संख्या में महाराष्ट्र ग्रैंड अलाएंस में कांग्रेस पार्टी शामिल होगी.