Uddhav Thackeray On Eknath Shinde: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नया हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि क्या यह (बीजेपी) एक पार्टी है या चोर बाजार है. उद्धव ने कहा कि सांसदों और विधायकों को चुराना भाजपा का एक सूत्रीय कार्यक्रम है. शिवसेना चीफ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि शिंदे कॉन्ट्रैक्ट पर सीएम हैं, जो नहीं जानते कि वह कब तक सीएम रहेंगे. उद्धव ने कहा कि राज्य में दोपहिया 'ईडी' की सरकार चल रही है जो ज्यादा दिन नहीं चलेगी.


सीएम शिंदे को बताया ठेके का सीएम


बता दें कि पूर्व सीएम मुंबई इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे. उद्धव ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि "दूसरी पार्टियों के नेता ले लेना... विधायक और सांसदों को ले लेना, इतना ही नहीं, अन्य दलों से पार्टी प्रमुखों को चुरा लेना, तो फिर यह आपकी पार्टी है या चोर बाजार. ठेका मजदूरों की तरह राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री भी ठेके पर हैं. उन्हें नहीं पता कि वह कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे. दोपहिया वाहन 'ईडी' की सरकार इस समय है. जो राज्य में चल रही है.”


Maharashtra News: नाइट स्कूलों को लेकर दो महीनों में एक नई पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार, ये होंगे अहम बदलाव


उद्धव बीजेपी पर किया करारा कटाक्ष


उद्धव ने आगे कहा कि "देखिए क्या चोरी का सामान चोर बाजार में मिल सकता है. अब कुछ विधायक-सांसद गायब हो गए तो आपको देखना होगा कि वे कहां हैं. उनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं, कोई आचरण नहीं. उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए. वे जो कुछ भी करेंगे वह करेंगे, लेकिन उन्हें सत्ता चाहिए. जब ​​उन्होंने सुबह-सुबह शपथ ली थी, तो यह ठीक था लेकिन जब हमने किया तो यह पाप था. अगर वे कुछ छिड़कते हैं, तो वह गंगा जल है लेकिन अगर हम वही पानी छिड़कते हैं तो वह गटर का पानी है. हम कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते. लेकिन हम जो भी करते हैं, लोगों के सामने करते हैं."


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1800 से ज्यादा नए मामले, छह मरीजों की हुई मौत, मुंबई का ये है हाल