Maharashtra Politics: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- जेल में डाल दें मुझे, लेकिन मेरे परिवार को प्रताड़ित ना करें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि अगर बीजेपी सत्ता चाहती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.
![Maharashtra Politics: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- जेल में डाल दें मुझे, लेकिन मेरे परिवार को प्रताड़ित ना करें Maharashtra Politics Shiv sena cm Uddhav Thackeray target on BJP in state assembly budget session Maharashtra Politics: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- जेल में डाल दें मुझे, लेकिन मेरे परिवार को प्रताड़ित ना करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/773bd32b52fdcd942692709a7e247aac_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके रिश्तेदार पर कार्रवाई किए जाने के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि अगर बीजेपी (BJP) सत्ता चाहती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन ठाकरे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में आपातकाल की घोषणा करने का साहस था लेकिन बीजेपी ने ‘‘अघोषित आपातकाल’’ लगाया है.
ठाकरे ने शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से कहा कि वह पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान मेट्रो रेल परियोजना के लागत प्रस्ताव में 10,269 करोड़ की वृद्धि की जांच कराएं. उन्होंने शिवसेना नियंत्रित बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भ्रष्टाचार के आरोपों का भी खंडन किया.
उद्धव ठाकरे ने किया तंज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस सप्ताह धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर की एक कम्पनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी.
ठाकरे ने सदन में कहा, ‘‘मैं आपको (बीजेपी) को सभी के सामने कह रहा हूं. आपको सत्ता चाहिए, सही है ना? पेन ड्राइव एकत्र (भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा कथित सबूत पेन ड्राइव में जमा करने की ओर इशारा करते हुए) करने मत जाएं. इसकी बिक्री बढ़ जाती है. जो चीज आप अभी कर रहे हैं, मेरे परिवार के सदस्यों की मानहानि करना, उनकी संपत्ति की जब्त करना, ऐसी कार्रवाई से मैं नहीं डरता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके परिवार के सदस्यों की मानहानि नहीं करूंगा...मैं आपके साथ आऊंगा. जेल में डाल दें मुझे.’’
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)