Maharashtra: 'शिवसेना को तोड़ने का मुख्य कारण...', सांसद संजय राउत ने सीएम शिंदे और BJP पर बोला हमला, लगाए ये आरोप
Maharashtra Politics News: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का कहना है कि, 'महाराष्ट्र में मराठी लोगों की स्थिति के लिए एकनाथ शिंदे और बीजेपी जिम्मेदार है.'
Sanjay Raut on Eknath Shinde: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में मराठी लोगों की स्थिति के लिए एकनाथ शिंदे जिम्मेदार हैं. संजय राउत ने सीधे तौर पर अजित पवार गुट पर भी निशाना साधा है. सांसद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में मराठी लोगों की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी जिम्मेदार हैं. यही कारण है कि शिवसेना कमजोर हो गई. शिवसेना को तोड़ने का मुख्य कारण यह है कि मराठी लोगों की आवाज मुंबई और महाराष्ट्र में दबा दिया जाए. मुंबई में मराठी लोगों की आवाज, बीजेपी ने सत्ता खोने के लिए ही शिवसेना को तोड़ा है. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे और उनके लोग बेईमान हैं, वे सभी जिम्मेदार हैं.”
संजय राउत का बीजेपी पर निशाना
संजय राउत ने कहा, ''सुप्रिया सुले का डर सही है, क्योंकि सच में यहां कुछ भी हो सकता है. कुछ दिन पहले शिंदे गुट के कुछ लोग हर दिन नई तारीखें देते थे. अब वे भविष्यवाणी करते थे कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और हमें संकेत मिल जाएगा. हम ऐसा किस आधार पर कह सकते हैं? जैसे कि वह तारीखें बताते थे कि उन्हें चुनाव आयोग का सदस्य बनाया गया है, लेकिन याद रखें कि संविधान अभी भी जीवित है."
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना ही छत्रपति शिवाजी महाराज का असली हथियार ‘वाघ नख’ (बाघ के पंजे के आकार का हथियार) है और आरोप लगाया कि बीजेपी ने शिवसेना को ‘विभाजित’ कर कमजोर करने की कोशिश की है. महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उनके विभाग के अधिकारी ‘वाघ नख’ को लाने के लिए तीन अक्टूबर को ब्रिटेन जाने वाले हैं.
‘वाघ नख’ का इस्तेमाल छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1659 में बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान को मारने के लिए किया था. पिछले साल जून में शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत के बाद पार्टी विभाजित हो गई और इसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) भी गिर गई थी.