Maharashtra Politics: एक फ्रेम में दिखे उद्धव और राज ठाकरे, राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा, सामने आई ये खास तस्वीर
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में एक निजी समारोह के दौरान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आये. इस दौरान रश्मी ठाकरे और शर्मिला ठाकरे भी वहां नजर आईं.
Raj Thackeray: शिवसेना में विभाजन के बाद से ही राज्य भर के शिवसैनिक और मानसैनिक चाह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ आ जाएं. राज्य की राजनीति में तो नहीं, लेकिन आज एक पारिवारिक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ दिखे. एक निजी कार्यक्रम में दोनों भाई एक ही फ्रेम में नजर आए. इस पारिवारिक कार्यक्रम में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आये. इस कार्यक्रम में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ दिखने से राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस साखपुड़ा समारोह में पूरा ठाकरे परिवार मौजूद था. यह साखपुड़ा समारोह मुंबई के दादर के एक हॉल में आयोजित किया गया था. इस पारिवारिक कार्यक्रम में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आये.
एकसाथ नजर आये ठाकरे बंधू
ABP माझा के अनुसार, पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि एक पारिवारिक कार्यक्रम के चलते महाराष्ट्र के शिवसैनिकों और मानसैनिकों की मनोकामना पूरी हो गई है. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में हो रहे सियासी घटनाक्रम में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता दोनों भाइयों की एकता की मांग कर रहे हैं. इस पृष्ठभूमि में आज का दौरा बहुत कुछ कह रहा है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने पूरे ठाकरे परिवार से मुलाकात की. साखपुड़ा समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान दोनों भाइयों राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हुई.
रश्मी ठाकरे और शर्मिला ठाकरे भी आईं नजर
इस इवेंट में रश्मी ठाकरे और शर्मिला ठाकरे की भी मुलाकात हुई. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे और रश्मी ठाकरे ने राज ठाकरे की मां से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. इस बीच पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दोनों भाइयों के बीच जो दरार पैदा हो गई थी. इसलिए शिवसैनिक और मानसैनिक इस मुलाकात को सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं.