Maharashtra News: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं को क्षेत्र में जाकर पैठ और समन्वय बनाने का काम सौंप दिया गया है. इसके अलावा अलग-अलग माध्यमों से सांसदों का फीडबैक भी लिया जा रहा है.
महाराष्ट्र की बात करें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उद्धव बाला साहेब की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ मिलकर इलेक्शन लड़ा था. महाराष्ट्र में BJP ने शिवसेना के साथ मिलकर प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत हासिल की थी. आज उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना INDIA गठबंधन में शामिल है.
हालांकि बीते साल शिवसेना गुट में हुए दो फाड़ के बाद बीजेपी ने राज्य में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में सरकार बना ली. इतना ही नहीं एक साल के भीतर ही शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी में भी दो गुट हो गए और अजित पवार, भारतीय जनता पार्टी, शिंदे गुट के गठबंधन में शामिल हो गए.
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है. BJP अब एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है.